logo

(दानिश आलम फारूकी) विधायक के प्रस्ताव पर तीन खस्ताहाल मार्गों के निर्माण को मिली स्वीकृति

नजीबाबाद। शासन ने नजीबाबाद ब्लॉक की तीन खस्ताहाल संपर्क मार्गाें के निर्माण को स्वीकृति दी है। विधायक के प्रस्ताव पर स्वीकृत संपर्क मार्गाें के निर्माण के लिए जल्द लोनिवि टेंडर आमंत्रित करेगा।


लोनिवि विधायक की संतुष्टि पर स्वीकृत तीन बदहाल संपर्क मार्गाें का निर्माण करीब 1.86 करोड़ की लागत से कराएगा। विधायक हाजी तसलीम के प्रस्ताव पर लोनिवि के प्रमुख सचिव ने तीन खस्ताहाल संपर्क मार्गाें के निर्माण एवं मरम्मत कार्य को स्वीकृति दी है। विधायक हाजी तसलीम अहमद के अनुसार बाजोपुर से गजरौला तक करीब चार किलोमीटर निर्माण कार्य करीब 72 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा।

लोनिवि की ओर से मोचीपुरा से रगड़पुर होते हुए मौज्जमपुर मार्ग के 3500 मीटर संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य 47.51 लाख रुपये की लागत से और गढ़मलपुर से हीमपुर पछातपुरा तक 2900 मीटर संपर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य करीब 66 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। विधायक ने बताया कि शासन से स्वीकृति के बाद जल्द ही लोक निर्माण विभाग संपर्क मार्ग निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित करेगा।
हालही में विधायक तसलीम अहमद के प्रस्ताव पर शासन ने करीब एक दर्जन से अधिक खस्ताहाल संपर्क मार्गाें के निर्माण और मरम्मत कार्य को स्वीकृति प्रदान की थी।

0
0 views